New Ad

5 साल बाद आर जे डी की तरफ से आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे CM नीतीश कुमार

0

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी राबड़ी आवास पर शुक्रवार को हैं। इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। 5 साल बाद आर जे डी की तरफ से आयोजित इफ्तार पार्टी में CM नीतीश कुमार के भी शामिल होने की खबर है। इसमें बिहार के समस्त जिलों से मुस्लिम समाज के लोगों और अन्य हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। लालू परिवार की खुशी में नीतीश कुमार के शामिल होने की खबर के बाद से बिहार में राजनीति तेज हो गई है। यह लालू यादव की जमानत मिलने के बाद लालू परिवार के लिए दोहरी खुशी की बात है। बताया जा रहा है कि आयोजन की पूरी तैयारी तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने मिलकर की है।

नीतीश के इफ्तार में शामिल नहीं हुए थे तेजस्वी पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इफ्तार पार्टी दी थी। इसमें सभी नेताओं को निमंत्रण दिया गया था। हालांकि, इसमें प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे। अब तेजस्वी यादव के दावत ए इफ्तार में मुख्यमंत्री पहुंचकर राजनीति का नया समीकरण तैयार कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे पर हैं। जानकार बताते हैं कि शाह के पहुंचने से पहले नीतीश कुमार का यह राजनीतिक स्टंट भाजपा के नेताओं को रास नहीं आने वाला है। हालांकि, नीतीश कुमार कई जगहों पर इस तरह के प्रयोग कर चुके हैं। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नतमस्तक होकर पूरे देश में चर्चा के विषय बन चुके हैं तो अब तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचकर वह किस तरह का मैसेज देना चाहते हैं, ये थोड़ी देर में पता चल जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.