लखनऊ: कोरोना महामारी से निपटने में कहीं चूक न रह जाए…लाॅकडाउन से किसी गरीब, मजदूर और निराश्रित को परेशान न हो…इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयासरत है। हर रोज समीक्षा बैठक और दौरा कर रहे हैं। शनिवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इसके बाद मुख्ख्यमंत्री ने एसजीपीजीआई में बनाए गए न्यू ट्रामा सेंटर और कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए वार्डों और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने पीजीआई के डाक्टरों से तमाम जानकारी हासिल की।
इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला महानगर स्थित कल्याण मंडप पहुंचा। जहां सीएम योगी ने गरीबों व मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने यहां भोजन बनाने, उसे पैक कर वितरण संबंधी व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही राशन भंडार गृह का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के साथ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय भी मौजूद रहे।
डीजीपी ने चारबाग बस स्टेशन का निरीक्षण कर अफसरों को दिए निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों और निर्देशों को प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह से अमल में लाने में जुटा हुआ है। लोगों की सुरक्षा और लाॅकडाउन का पालने करवाने के साथ ही पुलिस भूखे और गरीबों को भोजन भी उपलब्ध करा रही है। शनिवार को डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने खुद चारबाग बस स्टेशन का निरीक्षण कर जरूरतमंदों की मदद की। डीजीपी ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को लोगों की हर संभव मदद करने को कहा है।
डीजीपी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए बस की व्यवस्था की गई है, ताकि हर कोई अपने गंतव्य तक पहुँच सके। कानपुर, बलिया, बनारस, गोरखपुर, आजमगढ़, फैजाबाद, बस्ती प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, गोंडा, इटावा, बहराइच, श्रावस्ती ऐसे कई जिलों की बसें यात्रियों को बैठाकर भेजी गई हैं