
लखनऊ : सीएम योगी संबोधन अपडेट यूपी में शांतिपूर्ण तरीक़े से पंचायत के चुनाव कराए गए। जनता बीजेपी के लिए मुखर होकर बोल रही थी। कई राजनैतिक दल बड़े बड़े दावे करते रहे लेकिन उनकी पार्टी के बड़े नेता कोरोनाकाल में ख़ुद को घर में बन्द कर जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना पर नियंत्रण करने का काम किया। ग़रीबों की चिंता करने वाले पीएम मोदी ने ग़रीब कल्याण पैकेज दिया, अन्न योजना चलाई, धनराशि भेजी गई और मुफ़्त में उज्ज्वला योजना के सिलेंडर बांटे गए। हमने लोगों की संकट में मदद की और जो संकट में मदद करे वही सच्चा साथी है। 1947 से बहुत सी महामारी आयी लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना की वैक्सीन 9 महीने में तैयार करके मुफ़्त में लोगों को दी जा रही है। सेवा ही संगठन के लक्ष्य के तहत अकेले बीजेपी कार्यकर्ता संगठन के बैनर तले काम कर रहे थे।