New Ad

बैसाखी के पर्व पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने याहियागंज गुरुद्वारा मत्था टेका

0

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ बैसाखी पर लखनऊ के याहियागंज गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेका और बैसाखी की बधाई दी। इस दौरान योगी के स्वागत में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के नारे लगे। यहां सीएम ने कहा, बैशाखी की कोटि-कोटि बधाई।

गुरुगोविंद सिंह ने आज के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी। गुरु गो‌विंद स‌िंह एक अवतारी महापुरुष थे। महापुरुषों को हम सबको विवाद का हिस्सा नहीं बनने देना चाह‌िए बल्क‌ि ये देखना चाह‌िए क‌ि उनके त्याग और बलिदान से पी‌ढ़ी प्रेरणा ले रही है। पीढ़ी उन्हें मार्गदर्शक के रूप में देखती है।

उन्होंने कहा, गुरु तेगबहादुर के बारे में पढ़ता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। योगी ने कहा, स‌िख परंपरा ने देश को एक सूत्र में बांधा है। गुरु गेगबहादुर देश के लिए स‌मर्पित थे। जब मैं पटना गया तो सबसे पहले पटना साहिब गया था। उन्होंने कहा, गुरुनानक देवजी से प्रेरणा मिलती है। योगी ने कहा, महापुरुषों को ‌व‌िवाद का ह‌िस्सा नहीं बनने देना चाह‌िए और कोश‌‌िश होनी चाह‌िए क‌ि समाज में भेदभाव न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.