New Ad

सीएम योगी ने महंत को गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराकर उपचार कराने का दिया निर्देश

0 161
लखनऊ : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। श्रीकृष्णा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मथुरा पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में कुछ तकलीफ होने पर कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। गुरुवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ने पर महंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महंत नृत्य गोपाल दास की हालत बिगड़ने की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल मथुरा के जिलाधिकारी को फोन कर निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने महंत के शिष्यों व समर्थकों से भी वार्ता की है। आगरा के सीएमओ और डाक्टरों की टीम भी मथुरा पहुंच चुकी है।
सीएम योगी ने महंत नृत्य गोपाल दास को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने मेदांता के डाक्टर नरेश त्रेहान से भी वार्ता की है।आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास इन दिनों मथुरा में हैं।
बुधवार रात श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए। महंत ने रात 12 बजे कान्हा को अभिषेक किया। इसके बाद रात में वह शहर के जंक्शन रोड स्थित सीताराम मंदिर में ठहरे थे।
डीएम व सीएमओ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ली जानकारी
गुरुवार सुबह महंत की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते ही मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा व सीएमओ डाॅ. संजीव यादव टीम के साथ सीताराम मंदिर पहुंचे। डीएम ने बताया कि महंत को बुखार व खांसी की शिकायत मिली थी। आज सुबह सांस लेने में परेशानी हुई है। फिलहाल वह ठीक हैं। लेकिन बेहतर उपचार के लिए उन्हें मेदांता में भर्ती कराया जा रहा है।
भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी भी महंत के संपर्क में आए थे
5 अगस्त को पीएम मोदी द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी महंत नृत्य गोपाल शामिल हुए थे। अब महंत की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भूमि पूजन में शामिल रहे अन्य संतों व महंतों पर भी महामारी का खतरा मंडरा रहा है। पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महंत के संपर्क में आए थे। सभी अतिथितियों को मास्ट लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.