
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर ब्लड कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक आईआईटी छात्र की खबर का स्वयं संज्ञान लिया है। गुरुवार को जहां सीएम एक तरफ मेरठ मंडल की बड़ी समीक्षा करने में व्यस्त थे। वहीं सोशल मीडिया से उन्हें पता चला कि आईआईटी रुड़की का एक शोध छात्र आशीष कुमार दीक्षित के ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है। सीएम ने लखीमपुर के निवासी छात्र आशीष दीक्षित के परिवार से खुद संपर्क किया।और आईआईटी के शोध छात्र को ब्लड कैंसर की खबर पर 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद साथ ही पीजीआई को बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं
बता दें, लखीमपुर के वनकर्मी अशोक कुमार दीक्षित का इकलौता बेटा आशीष ब्लड कैंसर से पीड़ित है और उसका राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में इलाज चल रहा है। आशीष आईआईटी रुड़की का शोध छात्र है। वह शुरुआत से ही मेधावी रहा है
उसने एमएनएनआईटी प्रयागराज से पोस्ट ग्रेजुएशन मैथमेक्टिस ऐंड साइंटिफिक कम्यूटिंग से किया है। वर्तमान में वह आईआईटी रुड़की से मशीन लर्निंग ऐंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से शोध कर रहा है। उसकी गम्भीर बीमारी और इलाज की जरूरत को देखते हुए आईआईटी रुड़की के छात्रों ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया था। दिमाग में ब्लड क्लॉटिंग और इंफेक्शन बढ़ने के कारण उसके इलाज में कई समस्याएं आने लगी और इलाज का खर्च 12 लाख रुपये बताया गया
पिता के सरकारी सेवा में होने और खुद को स्कॉलरशिप मिलने के चलते आशीष को सरकारी मदद मिलने में अड़चन थी। लेकिन सीएम योगी ने नियमों में ढील देते हुए मदद के आदेश दिए। सोशल मीडिया से मिली बीमारी की खबर पर सीएम योगी ने परिवार से खुद संपर्क कर 10 लाख की मदद की। साथ ही पीजीआई को बेहतर इलाज और हरसंभव मदद के आदेश भी दिए