
लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी कार्यक्रम में मौजूद,मंत्री सुरेश खन्ना, कौशल किशोर, दिनेश शर्मा भी मौजूद,कालीचरण शताब्दी हाल का नामकरण किया गया,शताब्दी हाल का नाम लालजी टंडन रखा गया,लालजी टंडन जी ने सदैव लोगों की मदद की- सीएम,उन्होंने शून्य से शिखर तक की यात्रा की- सीएम, लालजी टंडन का लखनऊ से आत्मीय लगाव था, अटल जी के सपने को उन्होंने आगे बढ़ाया- सीएम,
टंडन जी ने पूरा जीवन बीजेपी को समर्पित किया-CM,
टंडन जी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा- सीएम,कालीचरण संस्थान से उनका विशेष लगाव-सीएम, राज्यपाल रहते हुए भी उनका लखनऊ मोह नहीं छूटा