New Ad

सीएम योगी का निर्देश,फरियादियों की समस्याओं को तत्काल सुना जाए

0

गोरखपुर : योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाने पर जाने वाले फरियादियों की समस्याओं को तत्काल सुना जाए समस्याओं के भरसक समाधान का प्रयास किया होना चाहिए। इस समाधान से फरियादी को संतुष्ट कराने के साथ निस्तारण की गुणवत्ता का भी ध्यान रखें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज  शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जिले और दूर दराज से आए फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इस सुनवाई में कई फरियादियों ने शिकायत किया कि थाने पर कई बार जाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि थानों पर जाने वाली शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। शिकायतकर्ता को दिए समाधान से संतुष्ट भी कराया जाए।

थाने और तहसीलों में समस्याएं लेकर आने वाले लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 बजे से 8.30 बजे तक हिन्दू सेवाश्रम में तकरीबन 200 लोगों की फरियाद सुनी। सुनी कुर्सियों पर बैठे फरियादियों तक स्वयं चल कर बारी बारी पहुंचे और उनकी शिकायतें ली। इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोदक, मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर, जिलधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, डीआईजी एसएसपी जोगिंदर कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, तहसीलदार डॉ संजीव दीक्षित, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.