New Ad

सीएमडी एनसीएल ने डीएवी पब्लिक स्कूल, खडिया के नव निर्मित विस्तारित भवन का किया उद्घाटन

0 21

सोनभद्र : नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के सीएमडी भोला सिंह ने खड़िया क्षेत्र में संचालित एनसीएल के वित्त पोषित विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल में नव निर्मित भवन किंडरगार्टन मिनी मिरेकल का उद्घाटन किया | इस नवनिर्मित किंडरगार्टन भवन में स्मार्टबोर्ड से सुसज्जित 6 कमरे, इनडोर और आउटडोर खेलों की सुविधा उपलब्ध है । यहाँ पर प्लेरूम की दीवार को सुंदर ढंग से चित्रित किया गया है जिससे बच्चे खेलते खेलते आसानी से अपने विषय सीख सकते हैं |इस अवसर पर सीएमडी भोला सिंह, निदेशक (तकनीकी संचालन एवं कार्मिक), एनसीएल डॉ अनिंद्य सिन्हा, महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल चार्ल्स जुस्टर, महाप्रबंधक(खड़िया) राजीव कुमार, कंपनी जेसीसी के सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी, शिक्षकगण व बच्चे उपस्थित रहे |

अपने उद्बोधन में सीएमडी भोला सिंह ने छात्रों से विद्यालय के आधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुए पूरी मेहनत से पढ़ाई करने और अपने निर्धारित लक्ष्य को हांसिल करने के लिए प्रेरित किया | सिंह ने कहा कि कंपनी आधुनिक शिक्षा के लिए शिक्षा संबंधी आधारभूत ढांचे को लगातार मजबूत कर रही है और बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध करा रही है | सिंह ने कठिन परिश्रम, सकारात्मक दृष्टिकोण को सफलता की कुंजी बताया | उन्होंने छात्रों को गणित व विज्ञान के साथ साथ साहित्य, संगीत व कला के क्षेत्र में भी रुचि लेने का आह्वान किया |

कार्यक्रम के दौरान निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक), एनसीएल डॉ अनिंद्य सिन्हा ने सभी को नए परिसर के उद्घाटन की बधाई दी और छात्रों से पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया |खड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में भी बताया | विद्यालय की प्राचार्या संध्या पाण्डेय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया |गौरतलब है कि एनसीएल के 10 वित्तपोषित विद्यालयों में 13 हज़ार से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जिसमें एनसीएल कर्मियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी शामिल हैं |

Leave A Reply

Your email address will not be published.