New Ad

आंगनबाड़ी केंद्रो का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया

0
सोनभद्र: डाला &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8211; नगर के आंगनबाड़ी केंद्रो का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया
वहीं सीएमओ अश्वनी कुमार के द्वारा डाला नई बस्ती आंगनबाड़ी केंद्र, डाला गांव समेत नगर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया केंद्र में बच्चों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच करते हुए बताया कि प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी )सेशन होता है जहा हमारी एएनएम आशा और आंगनवाड़ी उस जगह की 1000 आबादी के लोगों को घर-घर जाकर एक दिन पूर्व सूचना दी रहती हैं
जो गर्भवती माताएं 0 से 5 साल तक के बच्चे जो टीकाकरण से वंचित है उन बच्चों को लाकर यहां टीकाकरण लगवाएं। जो गर्भवती माताएं टीकाकरण नहीं करवाई हैं उनकी हेल्थ चेक वजन चेक बीपी चेक आदि जांच यह सब सारी सुविधाएं हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो एएनएम आशा आंगनबाड़ी के सहयोग से प्रत्येक ग्राम/नगर में एक चयनित स्थल पर स्थापित किया जाता है ।
जहां ये कार्यक्रम होता है इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग व चेकअप करने के लिए आज बुधवार को मैंने ओबरा को चुना था तीन सेशन चेक करने के बाद इस केंद्र पर अचौत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सीएचसी चोपन चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र , बीओसी सुजीत कुमार, एएनएम रागिनी आशा संजू देवी शम्भू गोड़ आदि लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.