बीकेटी,लखनऊ : क्षेत्राधि कारी बीकेटी हृदेश कुमार कठेरिया ने बुधवार को इटौंजा थाने का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा और कहा की जो मामले विचाराधीन है उनको जल्द से जल्द निपटाया जाए। इसके अलावा उन्होंने महिला हेल्प डेस्क बैरक तथा अभिलेखों का भी निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कमरों की पुताई का कार्य चल रहा है ।इस दौरान उन्होंने अन्य रिकार्डो की भी जांच की और निर्देश दिया कि फरियादियों से पुलिस कर्मियों का अच्छा व्यवहार हो जो विवेचनाए लंबित हैं। उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मौके पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार व अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद था।