सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र में दो दिवसीय कोल इंडिया अंतर कंपनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 की शुरुआत होगी । निगाही क्षेत्र में यह टूर्नामेंट छह एवं एवं सात नवंबर को खेला जाएगा ।
प्रतियोगिता के दौरान कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों एवं एससीसीएल सहित कुल 9 टीमें भाग लेंगी जिसमें महिला व पुरुष मिलाकर 308 खिलाड़ी खेलेंगे । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगभग सभी टीमें निगाही क्षेत्र में आ चुकी हैं ।
अंतर कंपनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएमडी एनसीएल, भोला सिंह तथा समापन निदेशक(कार्मिक), कोल इंडिया विनय रंजन के हांथों किए जाने की संभावना है । इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान दौड़,लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जम्प, भाला भेंक, गोला भेंक, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, तीरंदाजी, साइकिल रेस, रिले रेस इत्यादि विधाओं में 38 स्पर्धाएँ आयोजित की जाएंगी ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमों के अनुरूप ही किया जाएगा और यह फेडरेशन की ओर से चयनित रेफरी एवं अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में सम्पन्न होगी । कोविड के चलते तीन साल बाद यह प्रतियोगिता हो रही है जिससे खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।
गौरतलब है कि अंतर कंपनी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की टीम तैयार की जाती है । यह टीम कोल इंडिया की अंतर कंपनी, पीएसयू तथा अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में एनसीएल का प्रतिनिधित्व करती है । एनसीएल में खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेलों से संबन्धित उन्नत आधारभूत ढांचा तैयार किया गया है और लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है ।