New Ad

कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी

0

अलीगढ़  : कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है। बुधवार को अधिकतम तापमान एक बार फिर 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस पर रहा। तापमान सामान्य से कम होने के कारण लगातार ठंड का प्रकोप जारी है। शीतलहर ने इसमें और इजाफा कर दिया है। घने कोहरे से सुबह गलन बरकरार रही। सर्द हवाओं के बीच धूप निकली तो थोड़ी राहत मिली। नए साल की शुरुआत से ही लगातार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है। खराब मौसम और कोहरे का असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा है। ट्रेनें और बसें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंच रही है, इससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

कोहरे ने ट्रेनों की गति पर ब्रेक लगा दिया है। इसके चलते बुधवार को रीवा एक्सप्रेस 14 घंटे, गरीब रथ 12 घंटे, कैफियात एक्सप्रेस10 घंटे, मगध एक्सप्रेस नौ घंटे, गोमती एक्सप्रेस छह घंटे, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तीन घंटे, महाबोधि साढ़े तीन घंटे की देरी से पहुंची। अन्य ट्रेनों के भी घंटों देरी से पहुंचने पर यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं एवं बच्चों को हुई। जिन्हें ट्रेन के इंतजार में घंटों स्टेशन पर गुजारना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.