हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा में कॉलेज टॉपर छात्रों ने अपने गुरुजनों व परिवार का बढ़ाया मान।
उन्नाव: जैसे ही इंटर व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आया सफलता पाये छात्रों के परिजनों में गजब की खुशी देखी गई वहीं स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों के अध्यापक व प्रबंधक भी फुले नहीं समा रहें हैं। राजकीय बालिका इंटर कालेज पुरवा की छात्रा अंकिता पुत्री बिंदेश्वरी ने 93.7% अंक पाकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया,
इसी विद्यालय की छात्रा खुशी ने इंटर की परीक्षा में 86%अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया। त्रिपुरारिपुर स्थित एमपीजीएस बाल विद्या मंदिर के छात्र सत्यम पुत्र विनोद कुमार ने हाई स्कूल की परीक्षा में 90% अंक पाकर विद्यालय में टॉप किया वहीं संध्या शर्मा पुत्री स्व. संजय शर्मा ने 80% अंक पाकर स्कूल की प्रतिष्ठा बढ़ा दी।
ऋषिकुल विद्यापीठ के 10वीं के छात्र उदित प्रताप ने 92.5%अंक पाकर टॉप किया इसी स्कूल की छात्रा दीपिका यादव ने 91.66% अंक पाकर परिजनों एवं गुरुजनों को गर्वित किया। दीपक बिहार कालोनी निवासी देवांश पुत्र जयप्रकाश पाण्डेय ने हाई स्कूल परीक्षा में 80.66% अंक पाकर नाम रोशन किया, देवांश बिहार स्थित त्रिवेणी काशी इंटर कालेज के छात्र हैं। एलपीएसपी इंटर कालेज चंदीगढ़ी के छात्र हिमांशु दीक्षित ने इंटर की परीक्षा में 89.2%अंक पाकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया।
_ ग्रामीण एवं अति पिछड़े क्षेत्र में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर खानपुर में भी हाई स्कूल की परीक्षा में तीन छात्रों ने विद्यालय टॉप किया। जानकारी देते हुए प्रबंधक विन्देश कुमार ने बताया कि अंकित यादव पुत्र शिव बिलाश यादव ने 90.33%अंक पाकर स्कूल की प्रतिष्ठा बढ़ायी है जबकि विकास पुत्र बिंदा प्रसाद ने 88.66% व खुशी राजपूत पुत्री सन्तोष ने 88.33%अंक पाकर हम सबको खुश कर दिया।
गौरतलब है कि शहरों एवं सुविधा सम्पन्न परिवारों के बच्चे टॉप करें यह बहुत महत्व नहीँ रखता, महत्वपूर्ण तो यह कि अभावग्रस्त जीवन व सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं होने वाले छात्र जब अग्रिम पंक्ति में आ जाते है तो परिजनों एवं गुरुजनों का सीना गर्व से चौड़ा हो ही जाता है। आज के परीक्षाफल में सफ़लता पाये छात्रों के घरों में जबरदस्त खुशी का माहौल है।