पुरवा,उन्नाव : कम्बाइन मशीन के चालक की दबंगई का आलम यह रहा की मशीन निकालने के लिए उसने शारदा नहर की भारी भरकम रेलिंग तोड़ दी। जानकारी के बाद नहर विभाग के सींचपाल ने कोतवाली और उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की मगर कार्रवाई नहीं हुयी नाराज ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सहित आलाधिकारियों को पत्र भेज कार्यवाही की मांग की है,तहसील क्षेत्र के ग्राम बेवल मंशाखेड़ा के बगल से निकली शारदा नहर पर गांव के सामने आने जाने का मुख्य पुल को धान काटने वाली कंबाइन मशीन के ड्राइवर और उसके साथी ने कई दिन पूर्व रात को धान काटने हेतु ले जाते समय मशीन को मोड़ने में दिक्कत होने पर भारी भरकम मजबूत पुल के एक हिस्से को ढहा कर मशीन निकाल ले गए। जानकारी होने के बाद शारदा नहर के सींच पाल वीरेंद्र कुमार गौतम ने कोतवाली पुरवा को दिए शिकायती पत्र में बताया प्वाइंट 46,600 पर बेवल मंशा खेड़ा के सामने शारदा नहर के मुख्य पुल को कंबाइन मशीन संख्या यूपी 31एई 0722 द्वारा गिरा दिया गया है
लोगों को आवागमन में परेशानी तो होगी ही किसी समय कोई अप्रिय घटना हो भी सकती है उल्लेखनीय है राजनैतिक संरक्षण प्राप्त मशीन के मालिक द्वारा कार्यवाही नहीं होने दी गई,नतीजा ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।कार्यवाही के लिए बेवल मंशा खेड़ा के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न सिर्फ पुल की मरम्मत करवाए जाने की मांग उठायी बल्कि आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये जाने की जरूरत बतायी,ग्रामीणों का कहना था कि समय रहते निर्माण नहीं किया गया तो कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है ग्रामीण पंकज कुमार शैलेंद्र कुमार संतोष बबलू देशराज आदि तमाम लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कार्यवाही की जरूरत बताई है।