कन्नौज : कन्नौज संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2022 24 को सुचिता एवं नकल विहीन,पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से प्रथम पाली तथा द्वितीय पाली में बनाये गये परीक्षा केंद्र डी0एन0 इंटर कालेज तिर्वा एवं किसान इंटर कालेज तिर्वा तथा मुस्लिम मोहमदिया इंटर कालेज कन्नौज, के0के0 इंटर कालेज कन्नौज व एस0बी0एस0 इंटर कालेज कन्नौज और सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कालेज कन्नौज आदि का औचक निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थये देखी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षवार निरीक्षण के दौरान कक्षवार निरीक्षण किया।
उन्होनें सी0सी0टी0वी0 कंट्रोल रूम में जाकर वीडियो फुटेज देखा। परीक्षा केंद्रों पर सभीसी0सी0टी0वी0 कैमरे क्रियाशील मिले। इस मौके जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी ब्लैंक कॉपी नही छोड़ेगा। कहा कि किसी भी परीक्षार्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नही होनी चाहिए पाये जाने पर काडी कार्यवाही की जायेगी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बी0एड0 2022 24 को सकुशल सम्पन्न करयाये जाने हेतु 9 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 3 सचल दल के साथ ही 18 पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाई गई।
एक जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है, सभी अधिकारी नियमित भृमण पर रहे और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठापूर्वक ढंग से करे। उक्त के अतिरिक्त प्रथम पाली में कुल 3550 परीक्षार्थियों में से 292 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में 3550 परीक्षार्थियों में से 288 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी तिर्वा,क्षेत्राधिकारी तिर्वा, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।