New Ad

वन विभाग और पुलिस की सांठगांठ से चल रहे हरे पेड़ो पर आरे

0 158
Audio Player

बाराबंकी :  कुर्सी क्षेत्र में लगातार वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से हरियाली पेड़ो पर चल रहा आरा। दंबगो के हौसले बुलन्द होते जा रहे है। जानकारी के अनुसार कुर्सी क्षेत्र के उमरा पुलिस चैकी के ग्राम ठाकुरामऊ मे वन विभाग के मनमाने रवैये से इलाके में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ लकड़ी माफियाओं ने रविवार की सुबह उमरा चैंकी के ठकुरामऊ में एक दर्जन आम के हरे भरे पेड़ धराशायी कर दिए। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कर्मियों समेत इलाकाई पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई नहीं कर सका। माफिया काटे गए हरे पेड़ की लकड़ी को डीसीएम पर लादकर बड़े इत्मिनान से फरार हो गए।

 

आपको बताते चले की सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर कड़े निर्देश जारी कर रखे है। एक तरफ वृक्षारोपण अभियान चला कर पौध रोपित किए जा रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ इलाके में लकड़ी माफिया वन विभाग के कर्मियों और पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम हरे पेड़ काट कर रहे हैं। ताजा मामला रविवार की सुबह का है। कुर्सी थाना की उमरा चैंकी के निकट ठकुरामाऊ गांव के बाहर बाग में लकड़ी माफियाओं ने एक दर्जन हरे आम के विशालकाय पेड़ काटकर गिरा दिए। इसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत वन विभाग के कर्मियों को दी। इतना ही नहीं जब घंटों तक कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लकड़ी माफिया हरे पेड़ के कई खंड कर डीसीएम में लादकर चले गए, लेकिन कोई भी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा सका। ऐसे में गांव के लोग वन कर्मियों और पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे है। ग्रामीणों की मानें तो क्षेत्र में अर्से से लकड़ी माफिया सक्रिय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.