New Ad

सराहनीय: नागल पुलिस ने गुमशुदा बालक को मात्र 02 घन्टो में किया सकुशल बरामद

0

पुलिस ने बालक को परिजनों को किया सुपुर्द, परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद

सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : थाना नागल प्रभारी बीनू चौधरी ने गुमशुदा बालक को 2 घण्टे में बरामद कर बड़ी सफ़लता हासिल की है, मिली जानकारी के अनुसार पप्पूराम पुत्र शम्भूराम निवासी ग्राम पिलखनी थाना नकुड जनपद सहारनपुर द्वारा नागल पर 10 नवम्बर 2021की सुबह 09:30 बजे सूचना दी कि उसका पुत्र वासुदेव उम्र 13 वर्ष जो थाना नागल क्षेत्र के ग्राम जौला डिडौली में स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विधालय /हास्टल में रहने वाला कक्षा-8 का छात्र है, जो स्कूल से बिना बताये कही चला गया है, जिसके सम्बन्ध में गुमशुदा वासुदेव के परिजनो को स्कूल के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई थी। थाना नागल पर गुमशुदा वासुदेव उपरोक्त के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष नागल बीनू चौधरी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये थाना नागल से पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश करने हेतु रवाना किया गया

तथा स्वंय भी गुमशुदा की तलाश में मामूर हुये, जिसके परिणाम स्वरूप थाना नागल पुलिस को सफलता मिली तथा गुमशुदा वासुदेव को टपरी रेलवे स्टेशन से मात्र 2 घण्टों में बरामद कर बड़ी सफ़लता हासिल की, गुमशुदा ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरा स्कूल में मन नही लग रहा था। मैं अपने स्कूल के साथी सन्नी के साथ चला गया। मै अपने मामा के घर जा रहा था इतने में आप लोग (पुलिस) मुझे मिल गयी, दूसरे बच्चे सन्नी निवासी मुज्जफरनगर के बारे में उसके परिजनो से सम्पर्क किया गया तो सन्नी के परिजनो ने सन्नी को अपने घर सकुशल होने के बारे में बताया, थाना नागल पुलिस द्वारा वासुदेव उपरोक्त को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। थानाध्यक्ष नागल बीनू चौधरी द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की जनता व बालक के परिजनों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.