New Ad

कमिश्नर डीके ठाकुर ने कारोबारी के खुलासे पर दिया प्रशस्ति पत्र

0

 

लखनऊ :  राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई नमकीन कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना का सही खुलासा करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस के खुलासे को लेकर व्यापारी जहां खुश हुए वहीं तमाम नागरिक भी प्रसन्न है। कमिश्नर डीके ठाकुर की बेहतरीन कार्यप्रणाली से इस रहस्यमई हत्या का खुलासा हो सका। हालांकि खुलासे के बाद पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ पीके मिश्रा सेवानिवृत्त हो गए। लेकिन उनकी खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका थी इस पर कमिश्नर डीके ठाकुर ने उन्हें सेवानिवृत्त के उपरांत प्रशस्ति पत्र दिया है। उन्होंने कहा है कि आपके सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए मैं आपको प्रशस्ति पत्र प्रदान करता हूं एवं आशा करता हूं कि भविष्य में किसी आप इसी प्रकार से अपने कर्तव्यों के प्रति भावना से कार्य करते हुए पुलिस विभाग की छवि को उज्जवल एवं गौरवान्वित करेंगे।

 

प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि उधमी अविनाश कुमार की हत्या के सम्बन्ध में दिनांक एक फरवरी को थाना पी०जी०आई० पर धारा 302 भादवि का मुकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। उक्त घटना के अनावरण में आपका सराहनीय एवं उच्चकोटि का योगदान रहा, जिसके कारण उक्त घटना में शामिल अभियुक्तगण 1-सुमित कटियार पुत्र स्व० अगर देव कटियार नि0-किशवा पुर फतेहपुर जशोदा थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज 2-अनमोल पुत्र अरविन्द कटियार निवासी -वैसावारी कुल्हापुर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज, 3-विशाल वर्मा उर्फ शिवम वर्मा उर्फ आदित्य सिंह उर्फ दिव्याशु वर्मा उर्फ दिब्यू पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा नि0-याकूतगंज थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, 4-सुनील गुप्ता उर्फ राजन पुत्र राम उदित गुप्ता निo-याकूतगंज थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी की दिनांक 9 फरवरी 2021 को गिरफ्तारी की गयी। उक्त घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी से आम जनमानस एवं खासकर उद्यमी अविनाश कुमार के परिवार एवं लखनऊ के उद्यमियों के मन में पुलिस विभाग के प्रति एक सकारात्मक छवि बनी एवं आम जनता द्वारा पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। आपका यह कृत्य अपने दायित्वों के निर्वहन में उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता, निष्ठा एवं लगन के साथ ही साथ व्यवसायिक दक्षता को प्रदर्शित करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.