New Ad

30 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

0

झांसी : उप कृषि निदेशक के के सिंह ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में जारी संचारी रोग नियंत्रण अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। इस रोग के प्रसार में चूहों, छछूंदर एवं मच्छर का बहुत योगदान होता है इसलिये संचारी रोगों की रोकथाम हेतु मच्छरों के साथ चूहों तथा छछूंदर पर प्रभावी नियंत्रण आवश्यक है।

उन्होंने कृषकों और जनपदवासियों को सलाह दी है कि चूहों की संख्या को नियंत्रित करने के लिये अन्न भण्डारण पक्का, कंक्रीट तथा बखारी में करना चाहिये ताकि उन्हें भोज्य पदार्थ सुगमता से उपलब्ध न हो। उन्होंने बताया कि चूहेदानी का प्रयोग करके चूहों को मार देने से भी इनकी संख्या नियंत्रित की जा सकती है।

उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ग्राम सभाओं की खुली बैठक में विशेषज्ञों द्वारा मच्छर,चूहे और छछूंदर पर नियंत्रण पाने के लिए जो उपाय बताए जा रहे हैं, उनका गंभीरता से क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें ताकि संचारी रोगों के साथ ही साथ फसल का भी बचाव हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.