New Ad

माहवारी पर सामुदायिक जागरूकता ड्राइव

0
लखनऊ : समुदाय को माहवारी स्वस्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूक करने हेतु सामुदायिक जागरूकता ड्राइव का आयोजन सेक्टर पी दुबग्गा लखनऊ में किया गया।  कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों ने अपने माहवारी से सम्बंधित अनुभवों को चित्रों एवं स्लोगनों के माध्यम से व्यक्त किया जिसे समुदाय के सामने प्रदर्शित किया गया जिस पर  प्रतिभागियों एवं समुदाय के लोगों में माहवारी को लेकर संवाद स्थापित हुआ। श्री शरद पटेल ;संस्थापक कार्यकारी निदेशक बदलावद्ध एवं श्रीमती भावना राई ;प्रोग्राम मैनेजर बदलावद्ध ने वहाँ मौजूद सभी हितभागियों से माहवारी पर बातचीत की और उन्हें मिथको एवं गलत धारणाओं को तोड़ने के लिए प्रेरित किया। 2019 से भारत में इसी दिन मेंस्ट्रुअल हेल्थ अवेयरनेस डे भी मनाया जाता है। सभी ने अपने हाथ के पीछे लाल गोला बना कर इस मुद्दे पर अपनी एकता दिखाई।
इस ड्राइव को जबरदस्त जागरिकस प्रियंकाए अभिमन्यु  एवं आकांक्षा ने बदलावए लखनऊ की ओर से ष्बी ए जागरिकष् फेज २ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया  जो ICPD  के मुद्दों पर कार्य कर रही है।  यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में 7  संस्थाए मिल कर UNFPA  India और REC लिमिटेड के सहयोग से कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.