New Ad

आधार बेस डेमोग्राफिक ऑथेन्टिकेशन पूर्ण करें शिक्षण संस्थान

0 25

बहराइच : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार तीनों केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजनाओं (प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कममीन्स) में शैक्षिक सत्र 2021-22 में संस्था/जिला नोडल अधिकारी का आधार बेस डेमोग्राफिक ऑथेन्टिकेशन कराया जाना है। जिसके लिए संस्था के प्रधानाचार्य एवं संस्था के छात्रवृत्ति हेतु नामित नोडल अधिकारी को अपना आधार विवरण लिंक मोबाईल नम्बर, एन.एस.पी. पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। प्रक्रिया के दौरान ओ.टी.पी. इन्सटियूट नोडल आफीसर के आधार के साथ लिंक मोबाईल नम्बर पर प्रेषित किया जायेगा।

डी.डी.ओ. मिश्रा ने जनपद में संचालित सम्बन्धित सभी शिक्षण संस्थाओं/मदरसों से अपेक्षा की है कि जिन संस्थाओं का एन.एस.पी. पोर्टल पर के.वाई.सी. पूर्ण नहीं है वे तत्काल के.वाई.सी. पूर्ण कर लें तथा जिन संस्थाओं का के.वाई.सी. पूर्ण है उनके नोडल अधिकारी लॉगिन करके अपना आधार बेस डेमोग्राफिक ऑथेन्टिकेशन पूर्ण करा लें ताकि संस्था से सम्बन्धित छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.