New Ad

मौनीबाबा धाम मेले की सभी तैयारियां समय से करें पूर्ण

डीएम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0

बांदा। पखवारे भर बाद सिमौनीधाम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मौनीबाबा मेले की तैयारियों का डीएम ने निरीक्षण किया। अधिकारियों को पानी, बिजली, सड़क, साफ-सफाई आदि की सभी व्यवस्थाएं समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी दीपा रंजन ने सिमौनीधाम मेले की तैयारियों का गुरूवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण किए गए नए रास्ते, मेला परिसर, हेलीपैड, पार्किंग एवं प्रदर्शनी स्थल आदि के अलावा अन्य तैयारियों का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मौनीबाबा धाम मेले की सभी तैयारियां समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने टूरिस्ट कांपलेक्स की पुताई, पानी की आपूर्ति तथा सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मेला परिसर में विद्युत व्यवस्था, फ्लैक्सी बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे लगाने, बैरीकेटिंग, के्रन की व्यवस्था, मेला स्थल का समतलीकरण, हैंडपंप, पाइपलाइन, टैंकर आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि मेला परिसर में 6 सेक्टर बनाए गए हैं। जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने मेला ग्राउंड में गत वर्षों में निर्मित कराए गए सीसी रोडों को ठीक कराने, शासन द्वारा संचालित कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए संबंधित विभागों के स्टाल आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाए और परिवहन व्यवस्था भी दुरुस्त की जाए। निरीक्षण के दौरान एसपी अभिनंदन, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, एसडीएम बबेरू के अलावा अनेक विभागों के अभियंता व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.