बस्ती। 100 बेड महिला अस्पताल हर्रैया का काम पूरा हो गया है। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कार्यदायी संस्था तथा सीएमओ को निर्देशित किया है कि 12 दिसम्बर से पहले हैण्डओवर की कार्यवाही पूरी करें। इसके पहले सीएमओ स्वयं जाकर अस्पताल का निरीक्षण करें। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि पंचायती राज विभाग द्वारा तैनात किए गये 24 जेई से कार्य लिया जाय। उन्होने यह भी कहा कि बाढ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए सड़को, सरकारी भवनों से संबंधित विभाग इस्टीमेट तैयार करके एक सप्ताह में उपलब्ध कराये ताकि राज्य आपदा अभिकरण से धन की मांग की जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अभियान के अन्तर्गत शुरू किए गये स्कूल बाउण्ड्री निर्माण 31 दिसम्बर तक पूरा करके 01 जनवरी को लोकार्पण कराया जाय। वर्तमान में 109 बाउण्ड्रीवाल पर कार्य चल रहा है। इसी प्रकार उन्होने 164 जूनियर हाईस्कूल के कायाकल्प का इस्टीमेट क्षेत्र पंचायत निधि से तैयार कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि गड्ढामुक्ति के सत्यापन के लिए तैनात अधिकारी एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने इंजीनियरिंग कालेज, अपूर्ण काशीराम आवास, पशुचिकित्सालयों का कायाकल्प, नवनिर्मित थानों के निर्माण कार्य तथा माझाकित्ता अव्वल सेतु निर्माण की प्रगति की समीक्षा किया और समय से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
बैठक में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय परसरामपुर तथा कनेथू बुजुर्ग रूधौली में निर्माण स्थल पर पानी भरे होने के कारण कार्य 15 दिन विलम्ब से कार्य शुरू होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अटल आवासीय विद्यालय 28 फरवरी तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाय। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि वर्ष 2016-17 से अभी तक अपूर्ण आगनबाडी भवनों की सूची उपलब्ध कराये ताकि उसका निर्माण पूरा कराया जा सके।
पिछले माह जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश पर 15 नये गोआश्रय स्थल शुरू किए गये है। वर्तमान में कुल 71 गोआश्रय स्थल संचालित है। 22 अन्य स्थलों पर कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी स्थलों पर कम से कम 50 पशु अवश्य रखें जाय। 05 बीडीओ ने बताया कि उनके यहॉ कैटिल कैचर खरीदने की कार्यवाही प्रारम्भ हो गयी है। समीक्षा में उन्होने पाया कि कुल 12500 लक्ष्य के सापेक्ष 6634 पशु गोशालाओं में संरक्षित किए गये है।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लाक में 500-500 छुट्टा पशु आश्रय स्थलों में संरक्षित करने का निर्देश दिया है। उन्होने अवशेष 200 पशुओं को किसानों की सुपुर्दगी में देकर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ परसरामपुर ने बताया कि सुपुर्दगी में दिये गये पशुओं तथा गोसेवको का लगभग 09 लाख रूपया बकाया है। सीबीओ ने बताया कि हर्रैया में पर्याप्त धनराशि तहसील स्तर पर उपलब्ध है, जो तहसील स्तरीय समिति द्वारा बीडीओ के खाते में भेंजी जायेंगी। जिलाधिकारी ने शासन की नयी व्यवस्था के क्रम में धनराशि सीधे बीडीओ के खाते में भेंजने का निर्देश दिया है। गोआश्रय स्थलों के नोडल अधिकारियों द्वारा की गयी जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत ना किए जाने पर जिलाधिकारी ने सीबीओ को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि सल्टौआ तथा विक्रमजोत में गोआश्रय स्थलों का अच्छा कार्य हुआ है।
बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी मो0 सादुल्लाह ने किया। इसमें सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, एडीएम कमलेश चन्द्र, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीडीएजी अनिल कुमार, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, स्वतः रोजगार रामदुलार तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।