New Ad

मात्र 14 साल की आयु में मुकम्मल किया कुरान का हाफिज़ा

0

बाराबंकी: कस्बा बाजिदपुर के मदरसा दारुल उलूम एहले सुन्नत गौसिया कुतबिया सीवन बाजिदपुर मैं पढ़ने वाले मोहम्मद सद्दाम हुसैन ने मात्र 14 वर्ष की आयु में हज़रत हाफिज़ वा कारी नूर मुहम्मद साहब के शिक्षण में कुरान का हाफिज़ा मुकम्मल किया !
आज मदरसा दारुल उलूम गौसिया कुतुबिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सद्दाम हुसैन के सिर पर पगड़ी बांधी गई फूलों के हार पहनाए गए, इस खुशी के क्षणों को देखकर उनकी माता-पिता खुशी से भावुक हो उठे, माता-पिता ने खूब कामयाबी की दुआएं दी भाई मोहम्मद शादाब, मोहम्मद सरवर, वा तमाम दोस्तों ने मिलकर सद्दाम हुसैन को बधाई दी, कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोगों ने मोहम्मद अहमद रज़ा (कबीर) के साथ मिल कर दुआ मांगी, खास तौर पार मुल्क में अमन वा शांति के लिए दुआ मांगी गई !

आपको बता दें कि मोहम्मद सद्दाम हुसैन जनपद बाराबंकी के ग्राम अहमदपुर में रहने वाले गुलाम साबिर के पुत्र हैं जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए कस्बा बाजिदपुर मदरसा दारुल उलूम एहले सुन्नत गौसिया कुतबिया सीवन बाजिदपुर स्कूल में पढ़ रहे हैं, जिसके प्रधानाचार्य मोहम्मद अहमद रज़ा (कबीर), मैनेजर मोहम्मद सुल्तान खान सीवन बाजिदपुर हैं

मदरसे के प्रधानाचार्य मोहम्मद अहमद रज़ा (कबीर) से जानकारी करने पर पता चला है की मदरसे में कुल 8 बच्चों ने हाफिज़ा मुकम्मल किया है प्रधानाचार्य जी का कहना है कि जल्द से जल्द इन बच्चों की दस्तार बंदी के लिए एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.