New Ad

दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का समापन

0

 

मसौली बाराबंकी :  मसौली चैराहा स्थित सोनी काम्प्लेक्स में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को पूर्व विधान परिषद सदस्य हरगोबिन्द सिंह के सम्बोधन के साथ किया गया। उद्घाटन सत्र को क्षेत्रीय मंत्री अजीत प्रताप सिंह एव जिला महामंत्री सन्दीप गुप्ता ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया तथा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। क्षेत्रीय मंत्री अजीत प्रताप सिंह ने सुरक्षा सामर्थ्य के आत्मनिर्भर के साथ भारत एक संकल्प पर लोगो को भाजपा की कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर प्रकाश डाला और भाजपा की नीतियों के बारे में अवगत कराया। दूसरे सत्र में जिला महामंत्री सन्दीप गुप्ता ने हमारी कार्य पद्धति एव संगठन की संरचना विषय पर व्याख्यान किया

तृतीय सत्र में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या डॉ0 प्रीति वर्मा ने भाजपा का इतिहास एव विकास संगठन संरचना के बारे में कार्यकर्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा प्रदेश में भाजपा सरकार एवं उपलब्धियां एवं प्रदेश के राजनैतिक परिदृश्य में भाजपा की भूमिका पर प्रकाश डाला।चतुर्थी सत्र में जिला उपाध्यक्ष बाल मुकुन्द गुप्ता ने हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर प्रकाश डाला।

 

पंचम सत्र पूर्व एमएलसी हरगोबिन्द सिंह ने प्रदेश में राजनीतिक परिद्श्य के अंतर्गत भाजपा की भूमिका पर अपना व्याख्यान दिया तथा सत्र एव प्रशिक्षण शिविर का समापन भारत माता की जय एव आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में पुनः भाजपा सरकार बनाने के संकल्प के साथ हुआ। मसौली मण्डल अध्यक्ष विनीत वर्मा की अध्यक्षता एव वरिष्ठ भाजपा नेता राज कुमार सोनी व भुल्लन वर्मा के संचालन में मसौली मण्डल के 98 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रधान सोमनाथ राजपूत, सतीश विश्वकर्मा, रंजीत वर्मा, बलराम वर्मा, कन्हैया लाल, देवीशंकर उर्फ पप्पू सोनी सहित तमाम लोगो ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.