New Ad

एलडीए के प्रवर्तन कार्यों के लिए कंप्यूटरीकृत व्यवस्था लागू होगी

0 126
Audio Player

 

अवैध निर्माण कराने वालों को ई-नोटिस व ई-चालान होगा
लखनऊ :  एलडीए के प्रवर्तन कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए कंप्यूटरीकृत व्यवस्था लागू किया जाएगा। कमिश्नर मुकेश कुमार मे श्राम के निर्देश पर एलडीए ने कार्य योजना तैयार करेगी। अवैध निर्माण कराने वालों को ई-नोटिस व ई-चालान भी होगा। इसके साथ ही अवैध निर्माणों की फोटो भी एलडीए के पोर्टल पर अपलोड होगी। इसका रिफरेंस नंबर भी जारी होगा।
कमिश्नर ने अवैध निर्माणों के बारे में मिल रही शिकायतों को देखते हुए उपाध्यक्ष को ठोस काम करने को कहा है। उन्होंने शहर के उन सभी अवैध निर्माणों की जियो टैगिंग के साथ फोटो ग्राफ लेने को कहा है जो नए बन रहे हैं। इनकी फोटो एलडीए के पोर्टल पर भी अपलोड करने का निर्देश दिया है। फिर इसका एक रिफरेंस नंबर भी जनरेट किया जाएगा। इस रेफरेंस नंबर से प्राधिकरण की अदालत में प्रवर्तन संबंधी कार्यवाही होगी। इसी से फिर ई-चालन व ई-नोटिस जारी होगी। संबंधित इंजीनियर के मोबाइल से जियो टैगिंग व रिफरेंस नंबर पक्षकार के मोबाइल पर भेजा जाएगा।
 उन्होंने कहा है कि उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, राजस्व परिषद तथा अन्य न्यायालयों में भी इसे लागू किया गया है। इससे वादकारियों को घर बैठे सारी सूचनाएं मिलती हैं। व्यवस्था भी पारदर्शी रहती है। उन्होंने एलडीए से तत्काल सॉफ्टवेयर तैयार करा कर अवैध निर्माण से संबंधित पत्रावलियों को कंप्यूटर में दर्ज कराने को कहा है। ताकि अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाया जा सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.