प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार के सफल कार्यकाल चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने दीप प्रज्जवल किया। नगर आयुक्त रवि रंजन ने नगर निगम द्वारा कराये गये कार्यो के विषय में जानकारी दी। परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह ने डूडा द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में बताया। मुख्य अतिथि महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने पीएम स्वनिधि योजना पटरी दुकाकारों, पीएम आवास योजना, मुद्रा लोन विश्वकर्मा योजना, ओडीओपी योजना के लाभार्थियां को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
महापौर ने अपने सम्बोधन में सरकार व नगर निगम द्वारा किए गये जनकार्य विभाग, मार्ग प्रकाश, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं सेनिटेशन कार्यो के विषय में बताया। सब का साथ सब का विकास के साथ प्रदेश प्रधानमन्त्री, मुख्यमन्त्री के नेतृत्व में लगातार अग्रसर है। अपर नगर आयुक्त रत्न प्रिया ने मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधि लाभार्थियांे का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम राजीव रंजन, उपायुक्त उघोग विभाग अजय चैरसिया, डूडा फाइनेन्स हेड सोनम पोपटानी, सुजीत कुमार, टी वी सी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी, विमल गुप्ता, सी एन एन, नीलू, आन्नद सिंह, अंशुमान, संदीप, पार्षद अखिलेश सिंह, कुसुम लता गुप्ता, सीपू, रोहित मालवीय, रोचक दरबारी, अनूप मिश्रा, ओ पी द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य पार्षद, स्ट्रीट वेन्डर्स उपस्थित थे।