New Ad

प्लाट निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, पुलिस ने शंति भंग की कार्यवाही

0

सफीपुर,उन्नाव :  वृद्ध दिव्यांग द्वारा उप जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अपने प्लाट पर निर्माण कार्य करा रहा था तभी दूसरे पक्ष के दबंग पुरुष सहित महिलाओं ने पहुंचकर अभद्रता करते हुए वहां काम कर रहे मजदूरों को भगा दिया तथा सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी महिलाएं झगड़ा करने पर अमादा दिखी, पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति भंग को देखते हुए कार्यवाही की ज्ञात हो कि 13 फरवरी को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम के समक्ष हसीन अहमद(65) पुत्र कल्लू सफीपुर के मोहल्ला कजियाना व सीमा बेगम के दिव्यांग पिता अब्दुल समद पुत्र मो0 बक्श निवासी जटपुरवा ने एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि भूमि संख्या 3903 हम लोगों ने संयुक्त रूप से चार लोगों ने कहा ये मेरा भूमिधरी नम्बर है जिसको विपक्षी शिवबालक पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद निवासी सराय सुजातअली जोकि फर्जी तरीके से अपने दबंगई के बल से रोक रहे हैं जिसको चिन्हित करने की मांग की जिस पर एसडीएम ने मौके पर राजस्व की टीम भेजी, चिन्हांकन होने के बाद दोनो पक्षों के बीच लिखित समझौता हो गया था

 

जिस पर कुछ दिन पूर्व शिवबालक ने निर्माण कराकर बाउंड्रीवाल करा लिया था मंगलवार को हसीन अहमद और सीमा बेगम दिव्यांग पिता जब अपना निर्माण करा रहे थे तभी उपरोक्त विपक्षी मौके पर हथियार से लैस होकर आ गए और निर्माण ढहा दिया तभी वादी ने पुलिस को सूचना दी और कोतवाली पहुचकर प्रभारी निरीक्षक हरिकेश रॉय को इस घटना की जानकारी दी। साथ ही एसडीएम को भी लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की थी जिस पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर हसीन द्वारा अपने प्लाट पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था तभी दूसरे पक्ष के लोगों समेत महिलाओं ने पहुंचकर वहां काम कर रहे मजदूरों को गाली गलौज करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया और वहां कार्य कर रहे हैं मजदूरों को वहां से भगा दिया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी महिलाओं द्वारा हसीन आदि लोगों से अभद्रता की पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति भंग की कार्यवाही की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.