New Ad

एनसीएल से अगस्त माह में सेवानिवृत्त हुए 46 कर्मियों का हुआ अभिनंदन

0 28
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से अगस्त माह के अंत में 7 अधिकारियों  व 39 कर्मचारियों सहित कुल 46 कर्मी सेवानिवृत्त हुए |
सोनभद्र/सिंगरौली| एनसीएल मुख्यालय से इस माह महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन)  सौमित्र कुमार घोष एवं  महाप्रबंधक( कार्मिक/प्रशासन)  रमेश सिंह सेवानिवृत्त हुए, जिनके सम्मान में मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी,एनसीएल श्री भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (परियोजना एवं योजना)  एस एस सिन्हा, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी,एनसीएल श्री भोला सिंह ने कंपनी के उत्थान में सेवानिवृत्त साथियों के योगदान की सराहना की और उनके लंबे कार्यकाल को याद किया | श्री सिंह ने उन्हें जीवन की अगली पारी में स्वास्थ्य का ध्यान रखने व अपनी रुचि के कार्यों को करने की सलाह दी और उन्हें सपरिवार उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं | उन्होंने सेवा-निवृत्त साथियों को भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया |
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक (तकनीकी/ संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि दोनों ही सेवानिवृत्त साथियों ने लंबे समय तक कंपनी की सेवा की है और कंपनी के लिए उनकी क्षतिपूर्ति एक बड़ी चुनौती है ।  डॉ सिन्हा ने कहा कि इन लोगों ने कठिन से कठिन समय में दृढ़ता पूर्वक कार्य किया है और कंपनी को आगे बढ़ाया है । उन्होंने सभी सेवानिवृत्त साथियों के सुखमय भविष्य की कामना की ।
इस दौरान उपस्थित  निदेशक (परियोजना एवं योजना),एनसीएल   एस एस सिन्हा ने कहा कि दोनों ही सेवानिवृत्त साथी पेशेवर तौर पर बेहद कर्मठ रहे हैं और बहुत ही सौम्य व मृदुभाषी है । सिन्हा ने उनकी कार्यकुशलता की सराहना की और कंपनी को इस ऊंचाई तक लाने में उनके योगदान का जिक्र किया । सिन्हा ने सेवानिवृत्त साथियों के स्वस्थ व  खुशहाल जीवन की कामना की ।
अगस्त माह में अमलोरी क्षेत्र से 4, ब्लॉक-बी क्षेत्र से 01, बीना क्षेत्र से 03, केंद्रीय कर्मशाला, जयंत से 1, दूधिचुआ क्षेत्र से 11, जयंत क्षेत्र से 07, झिंगुरदा क्षेत्र से 03, खड़िया क्षेत्र से 08 और निगाही क्षेत्र  से 06 कर्मी सेवा निवृत्त हुए हैं ।
एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में भी सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.