New Ad

कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने ऐशबाग अग्निकाण्ड में तबाह परिवारों से की मुलाकात

0

 

लखनऊ :  रविवार देर रात ऐशबाग धोबीघाट स्थित में भीषण अग्निकाण्ड के बाद सोमवार को लखनऊ महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने मौके पर जाकर पीड़ितों का हाल जाना। अग्निकांड में तबाह हुए परिवारों कांग्रेस नेता को बताया कि हमारे कई घरों में जल्द ही बेटों–बेटियों की शादियां होने वाली थीं। जिसके लिए जरूरी तमाम सामान भी जुटाया गया गया था। लेकिन रविवार रात की आग में सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। लोगों के पास खाने तक के लिए कुछ नहीं बचा है। पशुधन की भी भारी क्षति हुई है। इस अग्निकाण्ड में कई लोग बुझाने व घरों से जल्दबाजी मे न निकल पाने के लिए जलने से घायल हो गये हैं जिनका इलाज चल रहा है

पीड़ितों से मुलाकात के बाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने सरकार से मांग की है कि तत्काल अग्नि से प्रभावित परिवारों को 15-15 लाख आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय। पीड़ित परिवारों को दैनिक रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराई जाएं। घायलों का निःशुल्क इलाज कराया जाय तथा इनके पुर्नवास हेतु यथाशीघ्र घर आवंटित किये जायें। इस मौके पर प्रमुख रूप से केके शुक्ला पूर्व पार्षद, सै. हसन अब्बास, रईस अहमद, विकास सक्सेना, रेहान कुरैशी, सुनील, इस्लाम अली, अतीकुर्रहमान आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे

बता दें कि रविवार देर रात ऐशबाग ईदगाह के पास स्थित झोपड. पट्टियों में गैस सिलेण्डरों के फटने से भीषण आग लग गयी। जिसके चलते 48 झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों के जीवन यापन की दैनिक वस्तुएं, कपड़े, राशन, ई-रिक्शा, शादी-विवाह के लिए की गयी तैयारियों के सामान आदि जलकर खाक हो गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.