New Ad

निकाय चुनाव आवेदन की कौंग्रेस ने बढ़ाई अंतिम तिथि

कौंग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में रखी अहम बातें

0
उरई (जालौन): कौंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने कहा है कि पार्टी पूरे दमखम के साथ आगामी निकाय चुनाव लड़ेगी भी और जीतेगी भी। खासतौर पर कोंच पालिका सीट कौंग्रेस की परंपरागत सीट रही है लिहाजा कांग्रेस इसे निकलने नहीं देगी। यह बात उन्होंने शुक्रवार को सरोजिनी नायडू पार्क में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई को भी आगे बढा दिया गया है। दावेदारी करने की जानकारी देने के लिए बुलाई गई वार्ता में जो निकल कर आया उसमें निकाय चुनाव 2022 हेतु दावेदारी के नियम कौंग्रेस ने कुछ कड़े कर दिए हैं। पहले एक सिंगल फॉर्म पर अपना वायोडाटा भर कर देना होता था लेकिन अब पूरी एक पुस्तिका भरकर आवेदक को देनी होगी जिसमें इलाके की तमाम जानकारियों के उल्लेख के अलावा तीन सैकड़ा विभिन्न जातियों के समर्थकों के नाम भी भरने होंगे। निकाय चुनाव सन्निकट देख कौंग्रेस अभी से होमवर्क करने में जुट गई है। उसने वार्ड सदस्य से लेकर अध्यक्ष पद तक की प्रत्याशिता के लिए हालांकि आवेदन पखवाड़ा भर पहले से ही मांगने शुरू कर दिए थे जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई थी। इस तिथि को और आगे बढाया गया है। इसकी घोषणा शुक्रवार को कौंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने पत्रकार वार्ता में दी है। समझा जा रहा है कि अपेक्षित संख्या में आवेदन नहीं मिलने के कारण शायद अंतिम तिथि 15 जुलाई को और आगे बढाया है। दावेदार को अपने आवेदन में क्षेत्र का पूरा विवरण भरना होगा। मसलन, चुनाव क्षेत्र की पांच प्रमुख जातियों का विवरण, चुनावी क्षेत्र की दस प्रमुख समस्याएं, क्षेत्र के दस राजनैतिक प्रभावशाली लोगों और इतने ही गैर राजनैतिक सामाजिक प्रभावशाली व्यक्तियों का विवरण देना होगा। आवेदकों के लिए सबसे सिरदर्दी वाला कॉलम क्षेत्र के तीन सैकड़ा विभिन्न जातियों के समर्थकों का विवरण देना होगा। पार्टी जिलाध्यक्ष समाधिया ने बताया, संगठन ने नगर क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने तथा वार्ड कमिटियां गठित करने का भी फैसला लिया है जिसके तहत वार्डों में बैठकें की जाएंगी जिनमें जिला या प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान कौंग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा, अखिल वैद, श्रीनारायण दीक्षित, रामकिशोर पुरोहित ललिया, नंदकुमार तिवारी, रामनरेश त्रिपाठी, नूर मोहम्मद, ओम प्रकाश कौशिक, सभासद अनिल पटैरिया, जाहिद सिद्दीकी, जितेंद्र मिश्रा, राजू वैद, शमीम अहमद, अजय बरार, विनोद कुशवाहा, अब्दुल रहमान, शंभू दयाल, जफर बाबू, देवेंद्र कुमार,गुड्डू अवस्थी आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.