New Ad

कांग्रेस की सरकार देश में आपातकाल लागू किया उस समय जनसंघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को खोज खोज कर उन्हे जेल में डाला : कौशलेन्द्र सिंह पटेल

0 17

सोनभद्र : भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र द्वारा जिला कार्यालय पर लोकतंत्र सेनानी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह पटेल जी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जी के द्वारा आपातकाल लगाने के विरोध में काला दिवस के रुप में मनाया गया उस पर संगोष्ठि कि जिसमें लोकतंत्र सेनानी शिवशंकर गुप्ता, तिरथराज व नरेन्द्र नीरव, अक्षयलाल गुप्ता, रमाशंकर त्रिपाठी जी को मुख्यअतिथि कौशलेन्द्र सिंह पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के द्वारा अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे ने किया।

सम्मान समारोह को संम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि कौशलेन्द्र सिंह पटेल जी ने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन कांग्रेस की सरकार देश में आपातकाल लागू किया उस समय जनसंघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को खोज खोज कर उन्हे जेल में डाला गया उनके साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया उस समय के कार्यकर्ताओं के ही नही बल्कि उनके परिवार वालों के साथ दुर्व्यव्यवहार किया गया। उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने पद और महत्वाकांक्षा के लिए आपातकाल लगाया था सत्ता में बने रहने के लिए देश को आपातकाल में झोंककर लाखों लोगो को जेल भेजा गया था कांग्रेस के इस दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में जनसंघ काल से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ विविध अनुसांगिक संगठन के राष्ट्रवादी कार्यकर्ता लाठी गोली की परवाह किये बिना लड़ाई लड़ते आ रहे है।

सम्मान समारोह को संम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि 25 जून 1975 में कांग्रेस सरकार ने देश में इमरजेन्सी घोषित कर दिया था उस दौरान लोकतंत्र के समर्थन में आवाज उठाने वाले राष्ट्रीय स्वयं संघ व जनसंघ के कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया और कार्यकर्ता 22 महीने तक जेल में रहे आपातकाल के दौरान कांग्रेस की कु्रर सरकार ने प्रेस की स्वतंत्रता को छीना और लोकतंत्र की हत्या की थी वह आपातकाल का समय देश के लिए काला अध्याय है। जिसे देशवासी कभी नहीं भूल सकते कांग्रेस ने आपातकाल में जिस तरीके से मनमानी की उसकी आज भी पूरा देश निंदा करता है।

सम्मान समारोह को प्रख्यात लेखक नरेन्द्र नीरव पूर्व जिला संघ चालक शिवशंकर गुप्ता, पूर्व विधायक तीरथराज जी ने आपातकाल के समय जेल में बिताये गये पल को विस्तृत रुप से साझा किया।लोकतंत्र सेनानी जगदीश जी, परशुराम गिरी, हरिशंकर त्रिपाठी, जनार्दन पाण्डेय, कैलास, शिवकुमारी, इन्द्रावती देवी, मालती देवी, घुनकी देवी जी को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

मुख्यरुप से भाजपा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, आलोक सिंह,कमलेश चौबे, गोविन्द यादव, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, रंजना सिंह, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री शंम्भूनारायण सिंह, कैलास बैसवार, दिलीप पाण्डेय, अनूप तिवारी, सुनील सिंह, बलराम सोनी, दिलिप मौर्य, राघो सिंह, महेन्द्र पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, राकेश मेहता, विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, मंजू गिरी, गुडिया त्रिपाठी, रुबी गुप्ता, सोनी रावत, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.