New Ad

 कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को हुआ कोरोना दी जानकारी

0

दिल्ली : कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर यह जानकारी साझा की।  सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि मैं आज सुबह कोविड-19 जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया हूं। जो भी पिछले 5 दिनों के अंदर मेरे संपर्क में आए हैं, वो खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना जांच करवाएं, आवश्यक सावधानी भी बरतें।  आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद घातक साबित हो रही है। गुरुवार को पहली बार इसने एक दिन में दो लाख संक्रमण का आंकड़ा पार कर लिया। ये इससे एक दिन पहले के मुकाबले 9 फीसदी अधिक था। इस दौर 1184 मरीजों की मौत हुई जो पिछले साल सितंबर के बाद सबसे ज्यादा है।

इसी बीच देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 15 लाख पहुंच गई। इस महीने सक्रिय मरीजों की संख्या ढाई गुना तक बढ़ गई है। 31 मार्च को यह 6 लाख थी। ज्यादा सक्रिय मामलों का अर्थ है कि इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ेगा और मौतों की संख्या में भी तेजी आएगी।  कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के अलावा भी कई राजनीतिक दल के नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.