अयोध्या: कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी प्रमिला राजपूत ने घोषणापत्र जारी करते हुए जनता से वादे किए कि इस बार यदि जनता का पूर्ण सहयोग मिला तो मेयर बनने के बाद नगर निगम में सम्मिलित 41 गांव के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। इन क्षेत्रों में जब तक समुचित विकास नही हो जाता, यह क्षेत्र गृह कर और जलकर से पूरी तरह से मुक्त रहेगा।
जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएगी, नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी जल भराव नहीं होगा, नगर निगम द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। सभी शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर कराया जाएगा। निगम के प्रत्येक वर्ष की आय व्यय का विवरण सार्वजनिक किया जाएगा। नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध किसी भी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पार्कों व अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण कराया जाएगा। नगर निगम में कार्यरत संविदा आउटसोर्सिंग कर्मियों को विनियमित किया जाएगा। जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाएगा। शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्त किया जाएगा। आवारा पशुओं की समस्या का भी निदान होगा। कूड़े का निस्तारण निशुल्क होगा, हर गली मोहल्लों से कूड़ा एकत्रित किया जाएगा।