
पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात की।
पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात की।
कानपुर: पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात की। शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल गांधी को देखकर रोने लगीं। इस पर राहुल ने उन्हें गले लगा लिया और सांत्वना दी। शुभम के पिता भी राहुल गांधी को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए।
ऐशन्या ने राहुल गांधी को पहलगाम में हुई घटना के बारे में सब कुछ बताया। उन्होंने बताया कि कैसे मेरे पति को आतंकियों ने गोली मार दी। ऐशन्या ने बताया कि हर जगह सुरक्षा की व्यवस्था थी, लेकिन पहलगाम में कोई सिक्योरिटी नहीं थी।