New Ad

आयोजित किसान चैपाल में कांग्रेस ने कृषि कानून का किया विरोध

0

बाराबंकी:  देश की मोदी सरकार को यह एहसास नही है कि कृृषि समूची मानव सभ्यता एवं मानव जाति की जनक पालक, संरक्षक है खेती के साथ सरकार का खिलवाड़ अन्यायपूर्ण ही नही अपमानजनक कदम है सत्ता के मद में चूर देश की मोदी सरकार पूरी तरह निरंकुश होकर तानाशाही करके काले कृृषि कानून लागू करने पर अमादा हैै। उक्त उद््गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्यजोन के कार्यवाहक अध्यक्ष तनुज पुनिया ने सोमवार को जय जवान जय किसान कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड रामनगर के ग्राम तेलवारी तथा विकासखण्ड सिरौलीगौसपुर के ग्राम मरौचा में आयोजित किसान चैपाल में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन एवं संचालन दुर्गेश दीक्षित ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम तेलवारी की किसान चैपाल में पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा मौजूद थी।

 

तनुज पुनिया ने कहा कि जब से देश में भाजपा की मोदी सरकार आयी है तब से देश की आवाम को सिर्फ लच्छेदार भाषणो तथा जुमलो से गुमराह किया गया है न देश से बेरोजगारी दूर हुयी है न महंगाई, न भष्टाचार और न ही विदेशो में जमा कालाधन ही वापस आया ऐसे में देश की जनता का विश्वास मोदी सरकार से उठ गया है। आज लगभग तीन माह से जो  मोदी सरकार ने कृृषि के काले कानून बनाये है उनकी वापसी की मांग को लेकर देश का अन्नदाता आन्दोलनरत है। इस मौके पर गौरी यादव, नेकचन्द्र त्रिपाठी, सन्तोष रावत, दुर्गेश दीक्षित, संजीव मिश्रा, विजय पाल गौतम, धनंजय सिंह, बेचन लाल दीक्षित, सन्तराम यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.