New Ad

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सिविल लाइंस के धरना स्थल पर योगी सरकार के खिलाफ दिया प्रदर्शन

0

प्रयागराज : जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सिविल लाइंस के धरना स्थल पर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। कहा कि राशन कार्ड धारकों के लिए नये नियम बनाकर खाद्यान्न योजना से गरीबों को वंचित करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुनावी लाभ के लिए गरीबों के साथ छल किया है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि राशन पाने वाले कथित अपात्रों से वसूली के लिए सरकार शासनादेश जारी करती है। चुनावी लाभ के लिए बीजेपी सरकार ने गरीबों से ऐसा छल किया है, जिसकी दूसरी मिसाल नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस उत्तर प्रदेश के सभी जिले के मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार को इस मसले पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। इस शासनादेश ने बीजेपी का असली चाल, चरित्र और चेहरा एक बार फिर बेपर्दा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी नेता और खुद प्रधानमंत्री ये बार-बार जताने से नहीं चूकते कि कैसे उन्होंने कोरोना काल के दौरान मुफ्त राशन बांटा। लेकिन असलियत तो ये है कि लोगों को दो जून की रोटी भी चुनावों को ध्यान में रखकर दी गई थी और अब जब चुनाव खत्म हो गया है तो लोगों के पेट पर लात मारने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.