
उरई (जालौन): भारत राष्ट्र के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को कौंग्रेसियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कौंग्रेसियों ने उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई नगर के मोहल्ला गोखलेनगर में स्थित कोरी धर्मशाला में कौंग्रेस नगर कमिटी द्वारा आयोजित किये गये पुण्यतिथि कार्यक्रम में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने वहां स्थापित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा ने इस दौरान अपने विचारों में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने दबे कुचले शोषित वंचित व पिछड़े समाज को उनका हक दिलाने और आगे बढ़ने का अवसर दिया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय संविधान में डॉ साहब ने देश की आधी से अधिक आबादी को आवाज दी है और उन्होंने जो संविधान गढ़ा है उसे अक्षुण रखने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।डॉ साहब ने ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा,अमीर-गरीब के बीच की खाई खत्म करने का काम किया है।वह देश के महान पुरुष हैं। इस दौरान श्रीनारायण दीक्षित,अखिल बैध, रामकिशोर पुरोहित, जाहिद भाई,नंदकुमार, विनय तिवारी,अलकेश अवस्थी, हिमांशु यादव, दंगल सिंह,अरविंद, लक्ष्मीचरण,मानसिंह, बबलू दुवे,विनोद कुशवाहा आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।