
Audio Player
सुलतानपुर : कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूलों द्वारा मांगी जा रही फीस के विरोध में युवा कांग्रेसी सडक पर उतरे। जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र के नेतृत्व में सड़क पर उतरे युवा,कोरोना काल के दौरान स्कूल फीस आधी करने की मांग की।सड़क किनारे स्थित स्कूलों/महाविद्यालयों के सामने ब्रेकर बनाये जाने व महिलाओं/छात्राओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की रोकथाम की मांग की। ई रिक्शा चालकों के लाइसेंस की जांच समेत तीन सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।कार्यवाही न होने पर सड़क पर उतरने का ऐलान किया।