बाराबंकी : जनपद प्रतापगढ में संागीपुर की घटना के लिये भाजपा सांसद तथा उनके दबंग समर्थक पूरी तरह जिम्मेदार है। जिन्होने घटना को अंजाम देकर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता स्थानीय विधायक अराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं उनके समर्थको पर झूठा मुकद््मा दर्ज करा दिया। सरकार पूर्व सांसद स्थानीय विधायक तथा उनके समर्थको के खिलाफ दर्ज मुकदमा तत्काल वापस कराये। उक्त उद््गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग मध्य जोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने मंगलवार को जनपद प्रतापगढ के सांगीपुर की घटना में पूर्व सांसद स्थानीय विधायक पर दर्ज झूठा मुकद््मा वापस लेने तथा न्यायिक जांच के लिये जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करने के पूर्व कांग्रेसजनो के बीच स्थानीय कचेहरी में व्यक्त किये।
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं उनके समर्थको के खिलाफ दायर मुकद्मे की वापसी की मांग करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने कहा कि 25 सितम्बर को प्रतापगढ में सांगीपुर में आयोजित गरीब कल्याण मेले मंे स्थानीय विधायक अराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी शामिल होने गये थे जहां पर भाजपा सांसद के इशारे पर उनके दबंग अपराधी प्रवृति के समर्थको ने सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम देकर सत्ता की हनक में झूठा मुकद््मा दर्ज कराकर अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने की घिनौनी कोशिश की है। हम सभी कांग्रेसजन उक्त घटना की निन्दा करते है और प्रदेश एवं देश की भाजपा सरकार के मुखिया को संदेश देते है कि हम बलिदानी कांग्रेस के सिपाही लाठी गोली, झूठे मुकद्मो से डरने वाले नही है गरीब आवाम नौजवान, किसान पर होने वाले हर जुल्म की लडाई में कांग्रेसजन अपनी हक की आवाज को उठाते रहेगे। इस मौके पर गौरी यादव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, सोनम वैष, अम्बरीश रावत, अभय प्रताप सिंह आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।