अमेठी : रायबरेली-अयोध्या फोरलेन पर किसानों की जमीनों पर मिलने वाले मुआवजा में व्याप्त तमाम अनियमितताओं को लेकर आक्रोशित किसानो व कांग्रेसियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में तहसीलदार श्रद्धा सिंह को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्त्ताओ ने स्टेट बैंक से लेकर इसौली रोड तक सड़क पर उतरकर हाथों में तख्तियां लेकर जमीन हमारी आपकी, नहीं किसी के बाप की, किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में आदि किसान सम्बन्धित नारे लगाए। प्रदर्शन इसौली रोड पहुँचते ही पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को वहीं रोक तहसीलदार को बुलाकर ज्ञापन ले लिया। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि यदि किसानों की मुआवजे संबंधी समस्याओं का अतिशीघ्रनिस्तारण नहीं हुआ तो कांग्रेस जबरदस्त आन्दोलन करेगी
प्रदर्शन राजू ओझा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, प्रवक्ता अरविन्द चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव हनुमत विश्वकर्मा, कुलवंत सिंह, राजू ओझा, पवन तिवारी, सोशल मीडिया राहुल गुप्ता, राजू पंडित, रामबरन कश्यप, जफर, विकास, मान यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।