बाराबंकी : शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त चेयरमैन अतीक अहमद शददन का स्वागत समारोह पूर्व सांसद डॉ. पी एल पुनिया के बाराबंकी आवास पर किया गया। अतीक अहमद का स्वागत करते हुए पी.एल. पुनिया ने कहा कि अतीक अहमद शददन की नियुक्ति एक सही फैसला है इनके बनने से बाराबंकी शहर में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग और मजबूती के साथ काम करेगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग मध्य जोन के कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पुनिया ने भी अतीक अहमद का स्वागत करते हुए प्रदेश नेतृत्व का इस नियुक्ति पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चैधरी सना शेख, अली अब्बास जैदी, सैयद सुहैल, वीरेंद्र प्रताप, सफीर फारूकी विशेष रूप से उपस्थित रहे।