New Ad

कैथवा प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत लिंक रोड का निर्माण कार्य जोरों पर,

0

उरई (जालौन) विकासखंड कुठौंद के ग्राम पंचायत कैथवा में ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा लिंग  रोड का निर्माण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मान सिंह ठाकुर के खेत से राममिलन राठौर के खेत तक लंबाई लगभग 200 मीटर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है जिसमें जॉब कार्ड धारक महिलाएं व पुरुष मिलकर लिंक रोड पर काम कर रहे हैं जिनकी संख्या लगभग 145 इस लिंक रोड पर काम कर रहे छोटे प्रजापति, कपूरे प्रजापति,, शिव सिंह कुशवाहा, लज्जाराम, जयनारायण भास्कर, राधे बाल्मीकि, गब्बर सिंह श्रीवास, कृष्ण स्वरूप स्वामी, आदि जॉब कार्ड धारकों तथा वहां उपस्थित किसानों ने बताया कि अभी तक कितने भी प्रधान बने लेकिन इस लिंक रोड को डलवाने की हिम्मत नहीं जुटा सके लेकिन नरेंद्र द्वारा एक साहसिक कदम उठाते हुए यह संपर्क मार्ग बनवाने का काम किया इस संपर्क मार्ग को डलवाना बहुत जरूरी था जिससे खेत में जुताई  के लिए ट्रैक्टर ले जाना मुश्किल था क्योंकि अगर किसी के खेत में ट्रैक्टर निकलता था तो लड़ाई झगड़ा के लिए आमादा हो जाते थे इसलिए ग्राम प्रधान ने इस समस्या को सुनते हुए यह लिंक रोड लेखपाल से नाप करा कर डलवाने का काम किया और जॉब कार्ड धारकों ने बताया जब से नरेंद्र कुमार तिवारी ग्राम प्रधान बने हैं तब से किसी भी जॉब कार्ड धारक को कोई भी परेशानी नहीं है अगर कोई भी शासन द्वारा निर्माण कार्य ग्राम पंचायत में आता है तो हम  लोगों को काम मिलता है और उन्होंने बताया कि रोजगार सेवक विनोद प्रजापति भी हम लोगों का समय समय पर मजदूरी का भुगतान बैंक से करवा देते हैं हम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देते इस लिंक रोड का कार्य देख रहे ब्रह्मा दीन प्रजापति ने बताया कि ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार तिवारी व ग्राम विकास अधिकारी विनय स्वर्णकार के द्वारा हमको बताया गया कि जॉब कार्ड धारकों को काम के दौरान पीने का पानी समय-समय पर उपलब्ध कराया जाए तथा इस भीषण गर्मी में छाया का भी प्रबंध किया जाए और सुबह शाम ठंडक में ही कार्य कराया जाए जिससे जॉब कार्ड धारकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.