New Ad

दो जिलों को जोड़ने वाली मगहर कटसहरा संपर्क मार्ग पर निर्माण कार्य प्रारंभ

0 60

संतकबीरनगर : दो जनपदों को जोड़ने वाली बहुचर्चित मार्ग मगहर से कटसहरा को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ क्षेत्र की जनता में जिसे लेकर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और आम नागरिकों द्वारा ठेकेदार का भरपूर सहयोग किया जा रहा है। बताते चलें कि मगहर से कटसहरा बाजार तक जाने वाली संपर्क मार्ग का निर्माण मोहम्मदपुर कटार से लेकर खुदवा नाले तक टूटी हुई सड़क जो पूर्व के जनप्रतिनिधियों के लिए गले की हड्डी साबित हो गई थी आश्वासन पर आश्वासन इन जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता को बराबर दिया जाता रहा था।

यहां तक कि मोहम्मदपुर कटार के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा सड़क पर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को दिखाने के लिए उस टूटी हुई सड़क पर भरा हुआ लबालब पानी जिसमें धान की रोपाई करके तत्कालीन जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने का काम किया गया था आज उसी बहुचर्चित मार्ग पर 3 पॉइंट 4 किलोमीटर का आरसीसी निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के सौजन्य से ठेकेदार अमरनाथ पांडे द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है जिसको लेकर के ठेकेदार अमरनाथ पांडे द्वारा क्षेत्रीय जनता से इस अपील के साथ निर्माण कार्य के दौरान अपने वाहन को इस रूट से 15 दिनों के लिए आवागमन ना करें ताकि निर्माण कार्य में रुकावट ना होने पाए। के के मिश्रा प्रतिनिधि आज

Leave A Reply

Your email address will not be published.