
फ्रंट ऑफ़ पैक लेबलिंग में उद्योगो की भूमिका विषय पर की गई परामर्श बैठक।
खाद्य पदार्थो के ऊपर स्पष्ट व सरल लेबेलिंग उपभोक्ता तथा उद्योगों दोनो के हित में है।
लखनऊ : आज दिनांक 18 जुलाई 2022 को कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ व कंज्यूमर वॉयस, नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में फ्रंट ऑफ़ पैक लेबलिंग में उद्योगो की भूमिका विषय पर परामर्श बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपरोक्त विषय पर उद्योगो के प्रतिनिधियों तथा अन्य हितधारकों के साथ विस्तार से चर्चा की गयी। इस बैठक में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियो, उद्योगों के प्रतिनिधियों तथा उपभोक्ता हितो पर कार्य करने वाली संस्थाओं द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त, खाद्य व औषधि प्रशासन ने बताया की उपभोक्ता को खाने-पीने में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। खाद्य पदार्थों उद्योगों से भी उन्होने सभी विधिक लेबलिंग का अनुपालन करने को कहा। कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्पष्ट लेबलिंग उपभोक्ता के साथ साथ उद्योगों के हित में भी है। इससे उपभोक्ता को कोई भी खाद्य पदार्थों के खरीद के समय उस के अंदर वसा, चीनी, नमक इत्यादी की सही व स्पष्ट जानकारी मिल जायेगी, वही उद्योगों के उत्पाद भी वैश्विक मानदंडो, मानको पर सफल और लोकप्रिय हो सकेंगे।
डॉक्टर पीयूष गुप्ता, सचिव कैंसर ऐड सोसाइटी ने कहा की हर साल लाखो लोगो की मृत्यु गैर संक्रामक रोगो के कारण होती है और यह ऐसी बीमारियां है जो खासकर उच्च प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के सेवन से होती है। उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष, एसोचैम (उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड ) ने कहा कि आज तकनीक के युग में उद्योगों द्वारा भी वैश्विक मानदंडो के अनुरूप तथा मानको के आधार पर ही उत्पादों को प्रसारित किया जा रहा है उपभोक्ता हितों की अनदेखी उद्योगों के भी हित में नही है । उपभोक्ता को सही व स्पष्ट जानकारी मिले उससे उद्योगों को कोई गूरेज नही है। इस परामर्श बैठक में डी पी सिंह अध्यक्ष, इंडो अमेरिकन चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स, लखनऊ, रीट्ज़ ग्रुप के रमेश मल्होत्रा, प्योरगोनिक ऑर्गेनिक लिमिटेड के अभितोष अस्थाना द्वारा भी सम्बोधित किया गया। रिन्की शर्मा, कंज्यूमर वॉयस दिल्ली के प्रोजेक्ट लीड ने कहा की संस्था द्वारा सभी हितधारको के समक्ष उचित फ़्रंट ऑफ़ पैक लेबलिंग के आपसी समन्वय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों से खाद्य सुरक्षा व फ़्रंट ऑफ़ पैक लेबलिंग के लिये उपभोक्ता को जागरुक करने को कहा।