New Ad

काफी अरसे से क्षतिग्रस्त पड़ा है कुंतेश्वर महादेव धाम को जाने वाला संपर्क मार्ग

0 157

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी : जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कुंतेश्वर महादेव धाम को जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिस पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है। बदोसराय कस्बे से श्री कुंतेश्वर धाम किन्तूर तक जाने वाला यह डामरीकृत संपर्क मार्ग काफी अरसे से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है । ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते इस मार्ग के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

जिससे इस मार्ग पर आने जाने वाले दर्जनों गांव के लोग काफी नाराज हैं। बताते चलें की आगामी 11 मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर कुंतेश्वर महादेव धाम में पूजा अर्चना के लिए प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं । इस संपर्क मार्ग के खराब होने के चलते यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। किन्तूर गांव के ग्रामीणों ने इस संपर्क मार्ग को महाशिवरात्रि पर्व से पूर्व पुनर्निर्माण करवाए जाने की मांग की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.