New Ad

मलौली गाँव मे हत्याकांड के अरौपियो के नाम पर हुआ विवाद 

0 163

 

 

गाँव में पीएसी बल तैनात पुलिस की मौजूदगी में हुआ अन्तिम संस्कार

 

मसौली बाराबंकी :  थाना क्षेत्र के ग्राम मलौली में हुई मारपीट में घायल वृद्ध की मौत के बाद रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुँचा तो एफआईआर में नामजद अभियुक्तो के नामों में संसोधन को लेकर एक घण्टे तक चली जदोजहद के बाद भारी पुलिस एव पीएसी की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

 

बताते चले कि थाना क्षेत्र के ग्राम मलौली में पुष्कर शुक्ला पुत्र सहजराम एव रविन्द्र शुक्ला पुत्र मन्नूलाल शुक्ला के बीच सहन को लेकर विवाद चल रहा है जिसमे शनिवार को पुष्कर शुक्ला अपने परिजनों एव रिस्तेदारो के सहयोग से कटीला तार बांध रहे थे जिसका विरोध करने पर पुष्कर एव उनके सहयोगियों ने अवैध असलहों, हथगोलों एव ईंट पत्थरो से रविन्द्र शुक्ला पर हमला कर दिया जिसमें 65 वर्षीय जयप्रकाश शुक्ला पुत्र लक्ष्मण सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे। इलाज के दौरान शनिवार की देर रात्रि जयप्रकाश की जिला अस्पताल में मौत हो गयी जिसके बाद गांव में तनाव की स्थित बन गयी रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम सहित कई थाने की पुलिस गांव में पहुँच गयी।

 

रविवार की दोपहर 4 बजे पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव ग्राम मलौली पहुँचा तो एफआईआर में नामजद अभियुक्तो को लेकर मृतक के परिजन संसोधन के लिए अड़ गये जिस पर क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश दुबे ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया। इस दौरान करीब 1 घण्टा शव गाड़ी में ही रखा रहा। मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश दुबे, तहसीलदार रामनगर रामदेव निषाद , प्रभारी निरीक्षक मसौली विजेंद्र शर्मा, रामनगर रामचन्द्र सरोज, बदोसराय दयाशंकरसिंह सहित पुलिस एव पीएसी बल मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.