New Ad

मवेशी ले जाने के चक्कर में हुआ विवाद, दो पक्षों के 10 लोग घायल

0
 रायबरेली: बछरावां कोतवाली क्षेत्र के हुल्ली का पुरवा मजरे तमनपुर गांव में शनिवार की रात रास्ते के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया। घटना में दोनों पक्षों से दस लोग घायल हो गए ।
           शनिवार की रात राहुल, मनीष, रुपेश ने रमाशंकर को घर के सामने के रास्ते से मवेशियों को ले जाने से मना किया । तो दोनों के बीच विवाद हो गया । विवाद की सूचना मिलने पर रमाशंकर के पक्ष से भी लाठी डंडो से लैस होकर परिजन आ गए।
देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी । मारपीट की घटना में एक पक्ष से राहुल, मनीष, रूपेश, दूसरे पक्ष से रमाशंकर, रामकिशोर, राखी, कुसुम, राधेश्याम, रामकेवल, मिथिलेश सहित दोनों पक्षों से दस लोग घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद राखी , रामकिशोर व मिथिलेश की हालत गंभीर देखते हुए जिलास्पताल रेफर कर दिया गया।
         कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है । जांच की जा रही है
Leave A Reply

Your email address will not be published.