उरई। अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण अभियान दिनांक 16.01.2021 के लांच के सन्दर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश द्वारा दिनांक 16.01.2021 के कोविड-19 टीकाकरण अभियान से जुड़ी समस्त तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। जनपद में कुल चार स्थानों- राजकीय मेडिकल कालेज उरई, जिला चिकित्सालय उरई, सामु0स्वा0 केन्द्र कालपी तथा नदीगांव में टीकाकरण किया जाना हैं।
प्रत्येक स्थान पर 100 लाभार्थी होगे। प्रथम फेज में चिकित्सा विभाग से संबंधित लाभार्थी होगे। जनपद को कोविड-19 की 8360 डोज वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी हैं। लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने हेतु लाभार्थी अपने साथ आधारकार्ड लेकर आयेगे। टीम के पास समस्त लाॅजिस्टिक, बैनर, पोस्टर, टीकाकरण कार्ड आदि होगे। टीकाकरण कार्ड के तीन भाग होगे। प्रथम डोज टीकाकरण के समय, प्रथम एवं तृतीय भाग लाभार्थी स्वयं भरेगा एवं द्वितीय भाग वैक्सीनेशन के पश्चात वैक्सीनेटर द्वारा भरा जायेगा।
लाभार्थी को द्वितीय डोज लगने के पश्चात लकी ड्रा भी निकाला जायेगा। कार्ड पर द्वितीय डोज से संबंधित समस्त जानकारियां अंकित की जायेगी। टीकाकरण के प्रभाव एवं बचाव हेतु ए0आई0एफ0आई0 किट सत्र स्थल पर रहेगी। अजय मेहतेले द्वारा कोविड-19 से संबंधित पोर्टल एवं वैक्सीन के रख रखाव के संबंध में जानकारी दी गयी।
एस0एम0ओ0 द्वारा टीकाकरण की विस्तृत समीक्षा की गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सफल संचाल हेतु समस्त अधिकारियों को शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रथम फेज के टीकाकरण अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने निर्देशित किया कि लाभार्थी अपने मोबाईल पर आने वाले मैसेज के प्रति जागरूक रहे क्योंकि टीकाकरण से संबंधित सभी जानकारियां लाभार्थियों के मोबाईल पर दी जायेगी।
प्राप्त मैसेज का अवलोकन एवं सत्यापन करने के पश्चात लाभार्थी का टीकाकरण किया जायेगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अवधेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, जिला चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ0 ए0के0सक्सेना सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु0स्वा0केन्द्र0/प्रा0स्वा0केन्द्र तथा संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।